जिन लोगों को ज्यादा नॉलेज है वो अपना ड्रीम जॉब करना चाहते है। जिन लोगों के पास ज्यादा नॉलेज नहीं है, उनके पास कोई ड्रीम जॉब नहीं होते है। वो किसी भी काम को करने के लिए तैयार रहते है। जिनके पास सच्चा Passion है वो लोग दूसरों को कभी यह नहीं पूंछते है कि “मैं कौन सा जॉब करूं?”। लेकिन सच्चा Passion न होनेवाले लोग हमेशा दूसरों को यह पूछते रहते है कि “मैं कौन सा जॉब करूँ? कौन सा बिजनेस करूँ?”। ऐसे लोगों के बिच हमारे कॉलेज स्टूडेंट्स है। उन्हें सीखने की इच्छा है। सीखकर लाइफ में अच्छी तरह से सेटल होने की आशा है। लेकिन उन्हें “क्या सीखना है? कैसे सीखना है? कहाँ से सीखना है? किस चीज को सीखने से जल्दी काम मिलेगी? आदियों के बारे में उचित जानकारी नहीं है। उनके लिए मैं इस एपिसोड को बना रहा हूँ। इस एपिसोड में मैं 2020 में और 2020 के बाद में ज्यादा डिमांड में आनेवाले जॉब और बिज़नेस के बारे एक ब्रीफ इनफार्मेशन देनेवाला हूँ। जो लोग अब डिग्री फाइनल ईयर में है और जो लोग अभी अभी डिग्री कम्पलीट कर चुके है, वो इन स्किल्स को सीखकर अच्छा जॉब कर सकते है या अपना खुद का बिज़नेस कर सकते है। 2020 में और 2020 के बाद में ज्यादा डिमांड में आनेवाले जॉब और बिज़नेस ऐसे है।
1) कंसल्टेंसी जॉब्स और बिजनेस : Consultancy Jobs and Businesses
वर्तमान में बहुत सारे लोगों के पास नॉलेज और एक्सपीरियंस नहीं है। वो हाफ नॉलेज और जीरो एक्सपीरियंस के साथ अपना जॉब या बिज़नेस कर रहे है। उन्हें कंसल्टेंसी की जरुरत बहुत है। इसलिए आप किसी भी विषय को ठीक से समझकर, उस चीज में एक्सपर्ट बनकर एक Individual Consultant के रूप में काम कर सकते है या खुद का Consultancy Agency खोल सकते है।
उदाहरण के लिए : GST and other Tax consultant, Mutual Funds and Share Market Consultant, Investment Consultant, Business Consultant like CA and CS, Finance Consultant, Legal adviser etc…
2) मैनेजमेंट जॉब्स और बिज़नेस : Management Jobs and Businesses
वर्तमान में हमारे देश में बिज़नेस और स्टार्टअप का लहर है। इसलिए आर्डिनरी श्रमिकों के साथसाथ मालिक जैसी श्रमिकों की आवश्यकता है। इसका मतलब है कि ऐसे श्रमिकों की आवश्यकता है जो मालिक के स्थान पर रहकर जिम्मेदारी के साथ टीम लीड करते हुए काम करें। ये सभी मैनेजमेंट सेक्शन के अंतर्गत आते हैं। यदि आपके पास अच्छा मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल है तो आप मैनेजमेंट क्षेत्र में जॉब या बिज़नेस कर सकते है।
उदाहरण के लिए ; Finance Management, Business Management, Company Management, Hotel Management, Travel Management, Celebrity Management, Social media Management, Project Management, Film Production Management, Sales & Marketing Management, Event Management, Health & Hospital Management etc.
3) डिजिटल जॉब्स और बिज़नेस : Digital Jobs and Businesses
वर्तमान में, भारत में इंटरनेट और सोशल मीडिया क्रांति हुई है। सबके हाथों में मोबाइल है। ऐसे लग रहा है कि खाना, पानी और हवा से ज्यादा इंटरनेट अधिक महत्वपूर्ण है। सारे लोग ऑनलाइन में है। इसलिए सारे बिज़नेस धीरे धीरे ऑनलाइन को शिफ्ट हो रहे है। डिजिटलीकरण हो रहा है। इसलिए डिजिटल मार्केटिंग की डिमांड बहुत बढ़ चुकी है। आप डिजिटल मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डेटा स्टोरेज एंड मार्केटिंग, डेटा साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, एंड्रॉइड डेवलपर, साइबर सिक्योरिटी जॉब्स या बिजनेस कर सकते हैं।
4) टेक्नोलॉजी जॉब्स और बिज़नेस : Technology Jobs and Businesses
अब दुनिया भर में Business point of view से, मतलब पैसे कमाने के लिए बहुत सारे Research और Experiments हो रहे है। उनकी नतीजतन, टेक्नॉलजी से संबधित बहुत सारे जॉब्स और बिज़नेस खड़े हुए है। आगे भी बहुत सारे जॉब्स और बिज़नेस आनेवाले है। यदि आपके पास नॉलेज, स्किल, पैसा और पागलपन है तो आप इन टेक्नोलॉजी बिज़नेस में अपना हाथ आजमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए ; Electric Vehicles, Solar cars, Artificial Intelligency, Virtual Reality, Augmented reality, Wireless power transportation, Space Transportation and Tourism etc…
5) डिजाइनर जॉब्स और बिज़नेस : Designer Jobs and Businesses
यदि आपके पास क्रिएटिविटी और फ्री थिंकिंग है तो आप डिज़ाइनर के रूप में काम कर सकते है या बिज़नेस कर सकते है।
उदाहरण के लिए ; Graphic Designer, Web Designer, Car Designer, Home and Architect Designer, Interior Designer, Fashion Designer, Costume Designer, Industrial Designer, Textile Designer, Jewelry Designer, Film Production Designer, Film Set Designer, Decoration designer etc
6) फिल्म मेकिंग और मास मीडिया जॉब्स और बिजनेस ; Film-making, and Mass Media Jobs and Businesses
जैसा कि मैंने पहले ही कहा, अब भारत में बिज़नेस और स्टार्टअप की हवा जोर से चल रही है। यही कारण है कि Advertising industry दिन-प्रतिदिन राक्षसी रूप से बढ़ रही है। इसके साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी बढ़ रही है। इनके अलावा, न्यूज़ इंडस्ट्री में एक नई ट्रेंड शुरू हो गई है। बहुत सारे ऑनलाइन न्यूज़ चैनल आ चुके है। इसलिए आप फिल्म मेकिंग और मास मीडिया क्षेत्र में जॉब या बिज़नेस कर सकते है।
उदाहरण के लिए ; आप राइटर, एक्टर, डायरेक्टर, सिनेमेटोग्राफर, एडिटर, साउंड इंजीनियर, एंकर, वीएफएक्स आर्टिस्ट, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, ड्रोन ऑपरेटर आदि के रूप में काम कर सकते हैं। टूरिसम इंडस्ट्री भी बढ़ रही है। आप एक ट्रावेल फोटोग्राफर, ट्रावेल फिल्ममेकर के रूप में भी काम कर सकते हैं। अगर आपके पास पैसा है, तो आप अपनी वीडियो प्रोडक्शन कंपनी, फिल्म प्रोडक्शन हाउस, एड फिल्म एजेंसी और ऑनलाइन न्यूज चैनल शुरू कर सकते हैं। ऑनलाइन न्यूज चैनल शुरू करने के लिए आपको बहुत सारे पैसों की जरुरत नहीं है।
7) ट्रेनर जॉब्स और बिज़नेस : Trainer Jobs and Businesses
यदि आप सीखने में और सिखाने में रुचि रखते हैं, तो आप ट्रेनिंग इंडस्ट्री को आ सकते है और कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है।
उदाहरण के लिए ; आप एक फिटनेस ट्रेनर, टीचर, डायटीशियन, नूट्रिशनिस्ट, कौंसलर, मेंटल हेल्थ एडवाइजर, पर्सनल प्रॉब्लम सॉल्वर, बिजनेस कोच, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर, मोटिवेशनल स्पीकर, पब्लिक स्पीकर के रूप में जॉब या बिज़नेस कर सकते है।
8) वेडिंग इंडस्ट्री जॉब्स और बिज़नेस : Wedding Industry Jobs and Businesses
दोस्तों, अब वेडिंग इंडस्ट्री एक नई सक्सेस को देख रही है। प्री-वेडिंग फोटोशूट, प्री-वेडिंग सॉंग्स, पोस्ट वेडिंग फोटोशूट, सिनेमैटिक वेडिंग फिल्म्स, कपल्स फोटोशूट, न्यू बॉर्न बेबी फोटोशूट, मैटरनिटी फोटोशूट आदि सब बूम में है। अब ऐसी हालात है कि अगर आप प्री-वेडिंग फोटोशूट नहीं करते है तो एन्गेजमेन्ट कैंसिल होती है। सिनेमैटिक वेडिंग फिल्म्स करवाने के लिए तैयार नहीं होते है तो शादियां टूट जाते है। इसलिए सिनेमेटिक वेडिंग फिल्म्स को ज्यादा डिमांड है।
आप इस वेडिंग इंडस्ट्री में फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, सिनेमेटोग्राफर, मेकअप आर्टिस्ट, मेहंदी आर्टिस्ट, ड्रेस डिजाइनर, स्टेज डेकोरेटर, लाइटिंग डेकोरेशन और साउंड आर्टिस्ट, वेडिंग एल्बम डिजाइनर, फोटो एडिटर, वेडिंग इवेंट मैनेजर अदियों के रूप में जॉब कर सकते है या तो अपना खुद का वेडिंग फिल्ममेकिंग कंपनी, वेडिंग इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू कर सकते है।
बोनस टिप – Bonus Tip
दोस्तों, अब सारे लोग पैसों के पीछे भाग रहे है और दिन रात काम कर रहे है। Continuously ट्रावेल कर रहे है। जो चाहे उसे खा कर, जो चाहे उसे पीकर अपने स्वास्थ्य को बर्बाद कर रहे है। इन सारे लोगों को हेल्थ और मेडिसिन की आवश्यकता बहुत ही है। यदि आपको हेल्थ और मेडिसिन क्षेत्र में सीखने की या बिज़नेस करने की मौका मिलती है तो उसे मत छोड़िये। चाहे कुछ भी हो, मेडिकल इंडस्ट्री हमेशा डिमांड में रहती है।
ठीक है दोस्तों, ये सब मेरे हिसाब से 2020 में और 2020 के बाद में ज्यादा पैसा कमा के देनेवाले जॉब और बिज़नेस है। ये सब राइजिंग बिज़नेस है। इसलिए आप पहले इन्हे ठीक से सीखकर बाद में बिज़नेस शुरू कर सकते है। और एक बार ठीक से सोचों, मार्केट रिसर्च करों। बाद जो चाहे उसे सिखो और खूब सारे पैसा कमावों।
अंत में एक announcement. यदि आप बड़े लेवल पर कोई बिज़नेस शुरू करनेवाले है या आलरेडी कर चुके है तो आप Advertising Website Development, Online Advertising & Brand Building, Ad Films & Video Production services के लिए हमारी कंपनी को हायर कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए www.Roaringcreations.com को विजिट करें। धन्यवाद…
Content Rights :
(All Rights of this article are fully reserved by Director Satishkumar and Roaring Creations Private Limited India. No part of this article can be copied, translated or re published anywhere without the written permission of Director Satishkumar. If such violation of copy rights found to us, then we legally punish to copy cats and recover our loss by them only.)
© Director SatishkumarCopyright and Trademark Warning
Complete Rights of all Images, Videos, Films, and Articles published on www.Roaring-India.com are fully Reserved by Roaring Creations Private Limited and Roaring India Project (Satishkumar Gondhali, Shrikant Gondhali, and Mayashree Mali). All Commercial Rights of our content are registered and protected under Indian Copyright and Trademark Laws. Re-publishing our content on Google or any other social media site is a copyright and Trademark violation crime. If such copycats are found to us, then we legally punish them badly without showing any mercy and we also recover happened loss by such copycats only. The minimum amount of fines will be more than 10 crores.